यूपी: पाइप लाइन के बंडलों में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी मौके पर; पूरे इलाके में दहशत

Fierce fire in pipeline bundles, firefighters on the spot; panic in the whole area
Fierce fire in pipeline bundles, firefighters on the spot; panic in the whole area
इस खबर को शेयर करें

संभल। संभल कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर मुंजबता मार्ग पर खाली प्लॉट में रखे प्लास्टिक पाइप लाइन में किसी तरह आग लग गई है। भीषण आग को काबू करने के लिए करीब 2 घंटे से प्रयास जारी है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। इसके अलावा नगरपालिका के पानी से भरे मौके पर लाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया है।

मिशन जल शक्ति तहत ग्राम पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था के लिए प्लास्टिक पाइप लाइन लगाई जा रही है। इसी के चलते जल निगम ने कुछ कंपनियों को ठेका दिया गया है। कंपनियों ने प्लास्टिक पाइप के बंडल रखने के लिए शहर से बाहर एक खाली प्लॉट को गोदाम बना दिया है। बुधवार की शाम छह बजे के करीब किसी तरह एक पाइप के बंडल में आग लग गई। आग फैलते फैलते दूसरे मंडलों में लगती चली गई। लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और नगर पालिका की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग अभी भी बेकाबू है। हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। स्थानीय लोग सबमर्सिबल पंप चलाकर मदद कर रहे हैं। एसडीएम सुनील त्रिवेदी के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपए की कीमत का पाइप जल गया है। यह कैसे हुआ है इसकी जांच पर शासन कराएगा।