हरियाणा में इस बार जूते-चप्पल और जुराबों पर भी पड़ेंगे वोट, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह तय

This time in Haryana, votes will also be cast on shoes, slippers and socks, election symbols decided for independent candidates.
This time in Haryana, votes will also be cast on shoes, slippers and socks, election symbols decided for independent candidates.
इस खबर को शेयर करें

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा। प्रत्याशियों ने नामांकनप्रत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है। नैशनल पार्टी और राज्यस्तरीय पार्टियों के अपने चुनाव चिह्न होते हैं, लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कुछ नए चुनाव निशान शामिल किए हैं। इस बार निर्दलीयों के लिए 190 चुनाव चिह्न तय किए हैं। इस बार चुनाव चिह्न के रूप में जूता-चप्पल, जुराब, कूड़ेदान, चूड़ियां, बालियां भी दी जाएंगी। ऐसा पहली बार है कि चुनाव चिह्न के रूप में जूता-चप्पल को रखा गया है।

नीरज चोपड़ा का भाला भी चिह्न
निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कुल 190 चुनाव चिह्न की व्यवस्था की है। चिह्न को लेकर उम्मीदवार जनता के बीच में प्रचार करने जाते हैं। बुलडोजर के निशान से आयोग ने किनारा कर लिया है। इसके बदले क्रेन, रोड रोलर व ट्रक का निशान रहेगा। नेताजी भिंडी, कटहल, तरबूज का चिह्न भी ले सकेंगे। आयोग ने देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले विश्व चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा का भाला भी चुनाव चिह्न के रूप में दिया है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए आयोग ने शृंगार और किचन के सामान को भी चुनाव चिह्न बनाया है। इनमें चूड़ियां, हीरा, बालियां, मोतियों का हार, अंगूठी, पर्स शामिल है। इसके अलावा ऊन व सिलाई, सिलाई मशीन, कैंची, फ्रिज, प्रेशर कुकर, ब्रेड टोस्टर, मिक्सी, माचिस की डिब्बी, लंच बॉक्स, गैस चूल्हा आदि भी चुनाव चिह्न हो सकते हैं।

आयोग से मांगने होगे तीन चुनाव निशान
गाइडलाइन के अनुसार, नामांकन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को कम से कम तीन चुनाव चिह्न मांगने होंगे। उनमें से प्राथमिकता के आधार पर किसी एक चिह्न आवंटित किया जाएगा। एक ही चुनाव चिह्न कई प्रत्याशियों ने मांगे तो ड्रा निकाला जाएगा। एयरकंडीशनर, अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, गुब्बारा, बेल्ट, बेंच, दूरबीन, ब्लैकबोर्ड, डबल रोटी, ईंट, ब्रिफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, शतरंज, चिमनी, कोट, पैंट, टाई, फ्रॉक, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, बिजली का खंभा, बांसुरी, फुटबॉल खिलाड़ी, गन्ना किसान, अदरक, अंगूर, हरी मिर्च, हारमोनियम, हेडफोन, हेलमेट, माइक, कड़ाही, मूंगफली आदि को भी चुनाव चिह्न बनाया गया है।