Festival 2023 List: कब हैं साल 2023 के महत्‍वपूर्ण त्‍योहार? अभी से नोट कर लें रक्षाबंधन-दिवाली की तारीख

Festival 2023 List: When are the important festivals of the year 2023? Note the date of Rakshabandhan-Diwali from now
Festival 2023 List: When are the important festivals of the year 2023? Note the date of Rakshabandhan-Diwali from now
इस खबर को शेयर करें

Festivals in 2023: साल 2023 बेहद खास है क्‍योंकि इस साल हिंदी कैलेंडर के अनुसार अतिरिक्‍त महीना अधिकमास पड़ रहा है. इस समय अधिकमास चल रहा है, जो 16 अगस्‍त 2023 को समाप्‍त होगा. वहीं इसके बाद फिर से सावन महीना प्रारंभ होगा. सावन महीने की पूर्णिमा के दिन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन मनाया जाएगा. वहीं इसके बाद गणेशोत्‍सव, पितृ पक्ष, नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ आदि मनाए जाएंगे. आइए जानते हैं कि साल 2023 के आने वाले दिनों में कब कौनसा महत्‍वपूर्ण त्‍योहार मनाया जाएगा.

साल 2023 के महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट

नागपंचमी 2023 – सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी मनाई जाती है. नागपंचमी के दिन व्रत करने और विधि-विधान से नाग देवता की पूजा करने का विधान है. इस साल नागपंचमी 21 अगस्‍त को मनाई जाएगी.

रक्षाबंधन 2023 – सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस साल 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी 2023- भाद्रपद महीने के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है. इस साल जन्‍माष्‍टमी 7 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.

गणेश चतुर्थी 2023- भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति बप्‍पा घर-घर में विराजते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. इस साल 10 दिवसीय गणेश उत्‍सव पर्व 19 सितंबर 2023 से शुरू होगा और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है. इन 10 दौरान जैन धर्मावलंबी पर्यूषण पर्व भी मनाते हैं.

शारदीय नवरात्रि 2023- अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती हैं. इन 9 दिनों में मां शक्ति की आराधना और उत्‍सव होता है. इस साल 15 अक्‍टूबर 2023 को बैठकी है, इसी दिन से मां दुर्गा की स्‍थापना होगी.

दशहरा 2023- शारदीय नवरात्रि के बाद दशहरा पर्व मनाया जाता है. इस साल 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा मनाया जाएगा और रावण दहन होगा.

करवा चौथ 2023- कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखंड सौभाग्‍य की प्राप्ति के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. हालांकि कुछ पंचांग में 31 अक्‍टूबर को भी करवा चौथ बताया गया है.

धनतेरस 2023- 5 दिवसीय दीपोत्‍सव पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस मनाई जाएगी. इसके अगले दिन 11 नवंबर को नरक चौदस रहेगी.

दिवाली 2023- कार्तिक मास की अमावस्‍या को दिवाली मनाई जाती है. यह हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्‍योहार होता है. दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्‍मी, गणेश जी और देवी सरस्‍वती की पूजा की जाती है. इस साल 12 नवंबर 2023 को दिवाली मनाई जाएगी.

छठ 2023- बिहार राज्‍य का प्रमुख पर्व छठ 19 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. संतान के लिए रखे जाने वाले इस पर्व में सूर्य देव की पूजा की जाती है.

देवउठनी एकादशी 2023- कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्‍णु 4 महीने की योगनिद्रा के बाद जागते हैं. इस दिन से शादी, गृहप्रवेश आदि शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस साल 23 नवंबर 2023 को देवउठनी एकादशी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)