आखिरकार अशरफ के साथ मिट्‌टी में मिल गया खूंखार अतीक अहमद, 50 हजारी शाइस्ता का लेकर आई बडी खबर

Finally dreaded Atiq Ahmed got buried with Ashraf, big news came with 50 Hazari Shaista
Finally dreaded Atiq Ahmed got buried with Ashraf, big news came with 50 Hazari Shaista
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Atiq-Ashraf Murder : प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद और अशरफ अहमद रविवार को सुपुर्द-ए-खाक हो गए. अतीक के दो छोटे बेटे और अशरफ की दोनों बेटियां जनाजे में पहुंच गई हैं. इसी श्मशान घाट में अतीक के मां-बाप और बेटे असद को दफनाया गया था. बेगम शाइस्ता परवीन भी अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान पहुंचने की खबर आ रही थी, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. कसारी मसारी कब्रिस्तान के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. साथ ही लोगों की भारी भीड़ भी कब्रिस्तान में है.

प्रयागराज पुलिस ने रविवार को अतीक-अशरफ के शव को पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पुलिस ने अतीक के रिश्तेदारों को दोनों का शव सौंप दिया. रिश्तेदार शव वाहन से लाशों को कब्रिस्तान ले गए. अतीक ब्रदर्स के जनाजे में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार पहले से ही कसारी मसारी कब्रिस्तान में मौजूद हैं. दोनों नाबालिग बेटे अहजाम और अबान अतीक अहमद के सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान पहुंच गए हैं. बाल सुधार गृह से दोनों बेटों को लाया गया है. वहीं, अशरफ की दोनों बेटियां भी श्मशान घाट पहुंच गई हैं. भारी संख्या में यूपी पुलिस और आरएएफ के जवान श्मशान घाट के बाहर तैनात हैं.