पहले खूबसूरत दोस्त को ठोकी गोली फिर खुद को, मरने से पहले बता गया राज, जानकर होंगे हैरान

First shot a beautiful friend then himself, the secret was told before death, you will be surprised to know
First shot a beautiful friend then himself, the secret was told before death, you will be surprised to know
इस खबर को शेयर करें

नोएडा: ग्रेटर नोएडा की शिव नदार यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) खाली-खाली सी थी। गर्मियों की छुट्टियां शुरू ही हुई थीं, इसलिए अधिकतर स्टूडेंट्स अपने अपने घरों को लौट चुके थे। लेकिन गुरुवार की दोपहर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सब को हिला कर रख दिया। थर्ड ईयर के छात्र अनुज ने अपनी ही दोस्त स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद हॉस्टल के अपने कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली। यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर से लेकर बाहर तक के लोग इस वारदात से सकते में आ गए। अनुज के लैपटॉप से 23 मिनट का वीडियो मिला है, जो उसने वारदात को अंजाम देने से पहले रिकॉर्ड किया हुआ था। वीडियो में स्नेहा के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते और निजी जिंदगी की कुछ समस्याओं के बारे में बताता हुआ नजर आ रहा है।

कानपुर की रहने वाली स्नेहा चौरसिया और अमरोहा के रहने वाले अनुज सिंह दोनों ही शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। दादरी के पास स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में गुरुवार को अनुज ने डायनिंग हॉल के गेट पर पहले तो स्नेहा को कुछ गिफ्ट देना चाहा। और जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने फौरन तमंचा निकालकर दो गोली उसे मार दी। स्नेहा को मारने के बाद अनुज अपने कमरे में गया और खुद को कनपटी पर गोली मारकर अपनी भी जान दे दी।

‘वो जिंदगी में रोशनी बनकर आई’
पुलिस को अनुज के मेल के गूगल ड्राइव से 23 मिनट का वीडियो स्टेटमेंट मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कितने समय पहले का बना हुआ था। लेकिन वीडियो में अनुज स्नेहा को अपनी जिंदगी में आई रोशनी की तरह बता रहा है और फिर उसे अंधेरे का कारण भी बताता हुआ नजर आ रहा है। अनुज ने वीडियो में कहा कि ब्रेकअप के बाद वह पूरी तरह से बिखर गया है। स्नेहा ने उसे बताया कि बहुत डिप्रेशन में है इस वजह से रिश्ते में दूरी बनाना चाहती है। लेकिन वीडियो में अनुज बताता है कि वह उससे ब्रेकअप के बाद किसी और से दोस्ती निभाने लगी थी।

‘ब्रेन कैंसर का थर्ड स्टेज’
वीडियो मैसेज के आखिर में अनुज यह भी कहता है कि उसे ब्रेन कैंसर है और उसके तीसरे स्टेज में उसके पास ज्यादा जिंदा रहने का वक्त नहीं बचा है। अनुज कहता है कि स्नेहा मेरी जिंदगी में आई और पूरी तरह से बदल कर रख दिया। इसी वीडियो के बाद में के हिस्से में वह कहता है कि उसे अपनी सजा भुगतनी पड़ेगी। वह कहता है कि अगर मेरी ब्रेन कैंसर की सर्जरी नहीं हुई तो ज्यादा से ज्यादा 2 साल और जिंदा रहने का वक्त है। अनुज इस वीडियो में अपने किए के लिए माफी मांगता है और मां-बाप के लिए एक अच्छा बेटा नहीं साबित हो पाने के लिए भी माफ करने की बात कहता नजर आता है। ‌

घर की दो वारदात का भी जिक्र
23 मिनट लंबे वीडियो में अनुज अपनी बीमारी के साथ ही मेरे जिंदगी की कुछ घटनाओं का भी जिक्र करता है। वह बताता है कि उसकी बहन को पति ने जिंदा जला दिया था और उसके चाचा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी किसी और के साथ चली गई थी। अनुज बताता है कि इन घटनाओं के बीच मेरी जिंदगी में स्नेहा आई और उसने मेरे लिए सब कुछ बेहतर कर दिया। उसने मुझे निजी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलने में मदद की। वह बताता है कि दोनों के बीच पिछले साल दिसंबर तक सब कुछ बढ़िया चल रहा था। लेकिन फिर धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगे। उसे शक था कि वह रिश्ते में धोखा दे रही है।

‘मुझे माफ कर देना’
नए साल पर वह घर गई और वापस आने के बाद उसने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया। दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी। बात इस तक हद तक गई कि स्नेहा ने कॉलेज प्रशासन से मेरे बारे में शिकायत कर दी। इन सब बातों ने मुझे अंदर से तोड़ कर रख दिया। बाहर से मैं सबके सामने हंसता था लेकिन मैं आगे किसी भी रिश्ते में जाने और किसी पर विश्वास करने से डरने लगा। आप मुझे राक्षस कहिए। कायर कहिए। सेल्फिश कहिए। कुछ भी कहिए। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने इस काम के लिए माफी मांगता हूं लेकिन स्नेहा सजा के लायक ही थी।