Gold Price Today: एक झटके में 600 रुपये महंगा हो गया सोना, जानिए कहां पहुंच गई कीमत

Gold Price Today: Gold became expensive by Rs 600 in one stroke, know where the price reached
Gold Price Today: Gold became expensive by Rs 600 in one stroke, know where the price reached
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: सोने की कीमत में आज भारी तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना बुधवार को 440 रुपये की तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ इसमें और तेजी आई। दोपहर बाद 12.20 बजे यह 609.00 रुपये यानी 0.88% तेजी के साथ 69,592 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा था जो इसका ऑल टाइम हाई रेट है। इस साल सोने की कीमत में 6,000 रुपये से अधिक तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमत 70,000 रुपये पहुंच सकती है। एमसीएक्स सिल्वर फ्यूचर्स भी 78,164 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई जो इसका दो साल का उच्चतम स्तर है।

सोने और चांदी की कीमत में तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स में गिरावट है। साथ ही अमेरिका फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी सोने और चांदी की चमक बढ़ी है। डॉलर इंडेक्स छह टॉप करेंसी के अगेंस्ट 104 के आसपास मंडरा रहा है। पिछले पांच सत्रों में इसमें 0.32 फीसदी गिरावट आई है। मंगलवार को एमसीएक्स पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर तेजी के साथ बंद हुए। जून डिलीवरी वाला गोल्ड कारोबार के समय 69,139 रुपये तक पहुंच गया था और फिर 52 रुपये यानी 0.08 फीसदी तेजी के साथ 68,980 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच मई में डिलीवरी वाला सिल्वर भी 64 रुपये यानी 0.08% की तेजी के साथ 77,100 रुपये पर बंद हुआ।

कहां तक जाएगी कीमत
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,308 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोटिडी एंड करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि मध्यपूर्व में तनाव के बाद से सोने में तेजी आई है। लेकिन अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से हाल में इसमें निखार आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 2,400 डॉलर तक जा सकती है जबकि एमसीएक्स पर यह 73,555 रुपये तक पहुंच सकता है। इसी तरह सिल्वर भी 87,105 रुपये तक जा सकता है।