Gold Price Today : चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, सोना भी चढ़ा, जानें कहां पहुंचे भाव

Gold Price Today: There was a tremendous jump in silver prices, gold also rose, know where the price reached
Gold Price Today: There was a tremendous jump in silver prices, gold also rose, know where the price reached
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : सोने की कीमतें (Gold Price Today) इस समय एक महीने के निचले स्तर पर ट्रेड कर रही हैं। सोने की घरेलू वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में सोमवार को मामूली तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार को 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 50,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें, तो सोमवार को सोना 37 रुपये बढ़कर 51,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना वायदा में मामूली तो चांदी वायदा में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वहीं, सोने चांदी की वैश्विक कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉलर में गिरावट के चलते कीमतों में यह तेजी देखने को मिली है।

चांदी में जबरदस्त उछाल
चांदी की वायदा कीमतों (Silver Price Today) में सोमवार को भारी उछाल दर्ज किया गया। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार शाम 4 फीसद या 2200 रुपये की भारी उछाल के साथ 57,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। चांदी की वायदा कीमतों में तो बंपर तेजी दिखी, लेकिन सोमवार को घरेलू हाजिर कीमतें मामूली बढ़त लेकर ही बंद हुईं। चांदी का हाजिर भाव सोमवार को 90 रुपये उछलकर 56,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

सोने के वैश्विक भाव में बड़ा उछाल
वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव भारी बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर सोमवार शाम 0.60 फीसद या 10.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1738.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.75 फीसद या 12.94 डॉलर की बढ़त के साथ 1729.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी के वैश्विक भाव में भी भारी तेजी
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो सोमवार शाम इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 5.10 फीसद या 0.96 डॉलर की बढ़त के साथ 19.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 4.59 फीसद या 0.87 डॉलर की बढ़त के साथ 19.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।