Gold Silver Price: कारोबारी सप्ताह में पहली बार चढ़ा सोना-चांदी, उठी नई उम्मीदें

Gold Silver Price: Gold and silver rose for the first time in the trading week, new hopes raised
Gold Silver Price: Gold and silver rose for the first time in the trading week, new hopes raised
इस खबर को शेयर करें

Gold Silver Price: सोना की कीमतों में गुरूवार को 100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल देखने को मिला. वहीं चांदी कीमतों की में 200 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई. सोना 24 कैरेट 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा. सोना जेवराती 49,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. वहीं. सोना 18 कैरेट 41,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा पर रहा. सोना 14 कैरेट 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. जयपुर में चांदी कीमतें 58,000 रुपए प्रति किलो रही.

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
वर्तमान कारोबारी सप्ताह में पहली बार सोना और चांदी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. बाजार मांग में सुधार नहीं होने के बावजूद कीमतों में गिरावट का दौर आज टूटा. सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल रहा, वहीं चांदी कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई.

अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में आए सुधार का असर कीमतों पर है. सोना 24 कैरेट आज 52 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा. चांदी भी 58 हजार रुपए प्रति किलो पर रही.

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

आज सोना जेवराती 49,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 200 रुपए प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया. चांदी आज 58 हजार रुपये प्रति किलो रही. चांदी में बड़े निवेशकों का मोह भंग है, ऐसे में कीमतों में बड़ा उतार चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया.