सुबह सुबह देश को खुशखबरी, घट गये गैस सिलेंडर के दाम, सीधे 92 रुपये हुआ सस्ता, जानें कितने हुए दाम

Good news to the country in the morning, the price of gas cylinder has decreased, it has become cheaper by Rs 92, know how much it has become
Good news to the country in the morning, the price of gas cylinder has decreased, it has become cheaper by Rs 92, know how much it has become
इस खबर को शेयर करें

LPG Price 1 April 2023: आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2023 एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना और अहमदाबाद से अगरतला तक करीब 92 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी के रेट में यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

1 अप्रैल 2023 को इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर

श्रीनगर 1219
दिल्ली 1103
पटना 1201
लेह 1340
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5
बेंगलुरू 1115.5
मुंबई 1112.5
कन्या कुमारी 1187
रांची 1160.5
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1132.5
इंदौर 1131
कोलकाता 1129
देहरादून 1122
विशाखापट्टनम 1111
चेन्नई 1118.5
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5

घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है। वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए।