राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव संपन्न, पढ़ें सीटों का वोटिंग प्रतिशत

Lok Sabha general elections concluded in Rajasthan, read the voting percentage of seats
Lok Sabha general elections concluded in Rajasthan, read the voting percentage of seats
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही राजस्थान की सभी 25 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। वोटिंग को लेकर प्रदेश भर में काफी उत्साह देखा गया। पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, 98 फीसदी मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दूसरे चरण का वोटिंग प्रतिशत ये रहा
दूसरे चरण में राजस्थान में 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर 69.79 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं सबसे कम पाली में 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, टोंक-सवाई माधोपुर में 51.92, अजमेर -52.38, जोधपुर -58. , जालौर- 57.75, उदयपुर- 59.54, बांसवाड़ा- 68.71, चित्तौड़गढ़- 61.81 ,राजसमंद- 52.17, भीलवाड़ा- 54.67, कोटा-65.38, झालावाड़-बारां- 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण का वोटिंग ये था
राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को सम्पन्न हुई। मतदाताओं में जोश कम दिखाई दिया। इसका असर मतदान प्रतिशत पर साफ दिखा। पहले चरण में मतदान 57.87% रहा, जबकि पिछले चुनाव (2019) में 63.71% मतदान हुआ था। यानी 5.84% की कमी आई। पहले चरण में सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 49.29 प्रतिशत हुआ। वहीं, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीएम ने जताया आभार
सीएम भजनलाल शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आमजन का आभार व्यक्त किया है। मतदान संपन्न होने के बाद शर्मा ने कहा कि आज का मतदान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत और मजबूत नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के दृढ़ विश्वास को दिखा रहा है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सभी 25 लोकसभा सीटें पर जीत की हैट्रिक का इतिहास बनाएगी।

पूर्व सीएम ने भी जनता का आभार जताया
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान शांतपूर्ण संपन्न होने एवं इस दौरान मिले सहयोग एवं समर्थन के लिए जनता का आभार जताया है। गहलोत ने मतदान संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कहा “लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे समस्त कांग्रेस परिवार को धन्यवाद। साथ ही सम्मानित जनता से मिले भरपूर सहयोग एवं आशर्वाद का अभिनंदन हूं।