मुजफ्फरनगर में टीकाकरण में प्राइवेट से आगे निकले सरकारी स्कूल

Government schools outperform private in vaccination in Muzaffarnagar
Government schools outperform private in vaccination in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिले में 12 से 14 साल के बच्चों के बीच टीकाकरण को लेकर उत्साह है। अब तक विभिन्न स्कूलों में 70 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 4150 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया है। सरकारी स्कूलों में खूब उत्साह देखने को मिला।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज शिवपुरी में चार बार शिविर का आयोजन किया गया हैं, जिनमें 748 बच्चों को टीका लगवाया गया है। श्रीदेवी मंदिर घंटाघर खतौली में अब तक 420 बच्चों को टीका लगा है। सबसे अधिक टीकाकरण में प्राइवेट स्कूलों से अधिक सरकारी स्कूल भी आगे आए हैं। राजकीय इंटर कालेज के अलावा परिषदीय स्कूलों में भी उत्साह देखने को मिला है।

सरकारी स्कूलों में इस तरह हुआ टीकाकरण
स्कूल संख्या
जनता इंटर कॉलेज शिवपुरी 748
श्री देवी मंदिर घंटाघर खतौली 420
विश्वकर्मा इंटर कॉलेज नरा 175
जयभारत हाईस्कूल बरला 176
जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा 105
प्राइवेट स्कूल भी लगा रहे टीकाकरण शिविर
नाम संख्या
न्यू सेंट मेरी पब्लिक स्कूल खतौली 200
एसडी पब्लिक स्कूल द्वारिका सिटी 179
गिरधारी लाल मेमोरियल खालापार 127
अर्वाचनी पब्लिक स्कूल रामपुरम 83
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा 60

शहर से ज्यादा देहात क्षेत्र के स्कूलों में उत्साह
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण को लेकर अभिभावक जागरूक है। शहरी क्षेत्र के बजाए देहात क्षेत्र के स्कूल आगे आ रहे हैं। अब तक स्कूलों में लगाए गए 70 शिविर में देहात क्षेत्र के ही स्कूल अधिक हैं। राजकीय इंटर कॉलेज रई, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयभगवानपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय छपरा, जनता इंटर कॉलेज गंगधाड़ी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अब्दुलपुर और गांधी बालिका इंटर कॉलेज चरथावल समेत अन्य कई सस्थाओं में कैंप लगे हैं।