राजस्थान में गर्मी मचाएंगी तांडव, अगले कुछ दिन इन जिलों में…

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। मानसून की गतिविधियों में आ रहा परिवर्त संकेत देने लगा है कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में तापमान फिर से उछाल मारेगा। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान 42 डिग्री के पास पहुंचेगा और अधिकतर में 40 के आसपास बना रहेगा और प्रदेशवासियों को फिर से पसीना-पसीना होना पड़ेगा। उधर, पूर्वी राजस्थान में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी, लेकिन अधिकतम 38 डिग्री तक ही पहुंच सकेगा। बताया जा रहा है कि गर्मी का यह दौर 10 से 12 दिन तक जारी रह सकता है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर सरकुलेशन में परिवर्तित हो गया है। इस सिस्टम के असर से कोटा संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की गतिविधियों में परिवर्तन की बात करें तो 10 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तरफ खिसकने से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा।

इसके परिणाम स्वरुप राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। उधर, 10 से 17 अगस्त के दौरान राजस्था के अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने व पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की सम्भावना है पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 10-12 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी दो दिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बीकानेर सम्भाग में 9 से 17 अगस्त के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो आगामी दिनों में प्रदेश क मौसम शुष्क रहने के दौरान बीकानेर संभाग सबसे गर्म रह सकता है। यहां अधिकतर जिलों का तापमान 42 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में तापमान बढ़ेगा। इसके अलावा जोधपुर संभाग के जिलों के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

राजस्थान के तापमान को लेकर बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान फलौदी और श्रीगंगानगर 40 डिग्री के साथ सबसे आगे रहे। इसी प्रकार अजमेर 33.7, भीलवाड़ा 34, वनस्थली 34.6, अलवर, 32.4, जयपुर 35, पिलानी 35.2, सीकर 35.5, कोटा 33.5, सवाई माधोपुर 32.5, बूंदी 34.6, चित्तौड़गढ़ 34, डबोक 33.2, बाड़मेर 39.4, जैसलमेर 38.9, जोधपुर 38.1, माउंट आबू 25.4, फलौदी 40. बीकानेर 39.4, चूरू 39.9, गंगानगर 40.4, धौलपुर 34.4, नागौर 36.7, टोंक 35.1 और बूंदी का तापमान 33.7 डिग्री रहा।