हिमाचल कोरोना अपडेट: सात की मौत, 2618 नए मरीज, देखें जिले वार आंकड़े

इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 261 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतकों में जिला सोलन से तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। जिला मंडी में दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। गुरुवार को 1820 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में 9960 लोगों के सैंपल लिए गए। राज्य में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 10336 पहुंच गया है।

11 दिन में 77 लोगों की मौत
वहीं, प्रदेश में 11 दिन के भीतर 70 लोगों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। मृत्युदर में .6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मृत्युदर अब 1.60 फीसदी पहुंच गई है। जिला कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 1202 से पार हो गया है जबकि शिमला में यह 677 के करीब है। प्रदेश में अब तक 3951 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, केंद्र सरकार ने हिमाचल को सैंपलिंग बढ़ाने के साथ आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। कोरोना की दूसरी लहर में मृत्युदर 70 फीसदी रही है जबकि पहली लहर में 25 फीसदी मौतें हुई थीं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में ज्यादातर मौतें उन लोगों की हुई हैं, जो पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

40 मरीज गंभीर
प्रदेश में 40 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर है। ये लोग कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। कोरोना के ज्यादातर मरीज घरों में ही आइसोलेट हैं। सरकार का दावा है कि इन मरीजों का घरों में ही उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन्हें होम आइसोलेट किट उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर इन पर नजर बनाए हुए है।

17 जनवरी से अब तक कोरोना से मौतें
17 जनवरी – 6
18 – 5
19 – 7
20 – 7
21 – 9
22 – 6
23 – 2
24 – 11
25 – 9
26 – 8
27 – 7