Himachal Pradesh Budget : सीएम जयराम ठाकुर ने की 30 हजार नौकरियां देने की घोषणा

इस खबर को शेयर करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज अपने कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश किया. वर्ष 2022-23 के लिए उन्होंने 51,365 करोड़ रुपये का बजट पेशकर सभी वर्गों को लुभाने का प्रयास किया है. हालांकि हर बार की तरह ये भी करोड़ों के घाटे का बजट है, लेकिन इसके बावजूद मजदूरों से लेकर आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, चौकीदारों, सिलाई अध्यापिकाओं,मिड डे मील वर्कर ,वाटर कैरियर, जल रक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों व नगर निगमों व नगर परिषदों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बजट पेश करते हुए 30 हजार से अधिक नौकरियां देने की घोषणा की. सीएम में बताया कि प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य 2022-23 में शुरू कर दिया जाएगा. इस पार्क के बनने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. पार्क के निर्माण पर 332 करोड़ व्यय किए जाएंगे. इस बार के बजट में शिक्षा क्षेत्र पर 8412 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, वहीं स्वास्थ्य पर 2752 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा जलशक्ति मिशन के तहत 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

जरूरतमंदों को पेंशन का संबल
60 से 65 वर्ष आयु की महिलाओं को बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जाएगा. वहीं 60 से 69 वर्ष आयु के पुरुषों को पेंशन का लाभ लेने के लिए आय सीमा की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा 7.50 लाख से अधिक लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा सकेंगे. इस पर सरकार 1300 करोड़ खर्च करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल पेंशन योजना में अंशदान 3000 किया गया है. साथ ही इसके मौजूदा 1 लाख लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर 1.5 लाख कर दी गई है.

किसको कितना मिलेगा मानदेय

जिला परिषद -15000 रुपये
जिलापरिषद उपाध्यक्ष को 10000, जबकि सदस्य को 6000 रुपये मिलेंगे.

पंचायत समिति को 9000 रुपये (2000 रुपये की वृद्धि)
पंचायत समिति के उपाध्यक्ष को 6550 रुपये, जबकि सदस्य को 5550 मानदेय मिलेगा.

प्रधान को 3509 रुपये
उपप्रधान 3000 रुपये
वार्ड पंच 300 रुपये मिलेंगे

महापौर नगर निगम को 15000 रुपये (3000 की बढ़ोतरी)
उप महापौर नगर निगम 10000,
पार्षद नगर निगम को 6000 मिलेंगे

नगर परिषद अध्यक्ष को 8000
उपाध्यक्ष नगर परिषद को 6000
पार्षद नगर परिषद को 3000 रुपये

प्रधान नगर पंचायत को 6000
उप प्रधान, नगर पंचायत 5000
सदस्य, नगर पंचायत को 3000 मिलेंगे

विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक
OPS बहाली को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए कमेटी गठित की है. कमेटी से जो सुझाव आएंगे, उसके अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा. इधर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट को निराशाजनक और जुमलेबाजी बताया. उन्होंने इसे चुनावी बजट बताते हुए कहा बजट के जरिये लोगों को बहकाने का प्रयास किया गया है. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का अंतिम बजट है. सरकार ने अपनी विदाई वाला बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे, हवाई क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है.