मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसाः तेज रफ्तार से दौडती बस पलटी, 40 लोगों की…

Horrific accident on Yamuna Expressway in Mathura: Speeding bus overturned, 40 people...
Horrific accident on Yamuna Expressway in Mathura: Speeding bus overturned, 40 people...
इस खबर को शेयर करें

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस रविवार रात करीब 11.30 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए, जिन्हे मथुरा जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसा एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन संख्या 88 के नजदीक हुआ। हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों को संभाला। हादसे के कारण मौके पर देर रात तक लंबा जाम लग गया था।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला से बस रवाना हुई थी, जो बिहार में दरभंगा जा रही थी। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले लोग करीब नौ बजे बस में सवार हुए थे। हादसे के वक्त सभी लोग नींद में थे, लेकिन बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आगरा की ओर जा रही शिव प्रकाश ट्रेवल्स की बस पहले डिवाइडर से टकराई और पलट गई।

सूचना पर सुरीर पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम मांट इंद्रनंदन सिंह और सीओ रविकांत पाराशर मौके पर पहुंचे और अपने निर्देशन में घायलों व हताहतों को उपचार के लिए रवाना करवाया।

एक्सप्रेसवे की एक लाइन पर जाम
बस पलटने से नोएडा से आगरा लाइन पूरी तरह जाम हो गई। ऐसे में क्रेन मंगवाकर बस को साइड में करवाने के प्रयास रात 12 बजे तक जारी थे। मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जुट गई, जिससे बचाव कार्य में व्यवधान आया।