‘करियर बर्बाद कर दूंगी’, इस IPL स्टार को गर्लफ्रेंड ने दी धमकी; जानिए क्या है वजह

'I will ruin his career', girlfriend threatened this IPL star; Know what is the reason
'I will ruin his career', girlfriend threatened this IPL star; Know what is the reason
इस खबर को शेयर करें

KC Cariappa News: कर्नाटक के लेग स्पिनर केसी करिअप्पा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से क्रिकेट करियर बर्बाद करने की धमकी मिलने के बाद पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने बताया कि महिला ने सिर्फ उन्हें धमकी नहीं दी, बल्कि कथित तौर पर पिता, मां और बड़े भाई सहित अपने परिवार के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. इस बाद यह किकेटर थाने में अपने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.

ये है वजह

नागासांद्रा के रमैया निवासी केसी करिअप्पा ने शुक्रवार को बगलागुंटे पुलिस को बताया कि उनकी कोडागु की 24 साल की एक महिला से से दोस्ती हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करिअप्पा ने बताया कि दोनों की यह दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई, लेकिन करिअप्पा ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया, क्योंकि वह “नशे की आदी, शराबी और बदचलन” थी. करिअप्पा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड को शराब छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की थी और जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने ब्रेकअप करने का फैसला किया. अब करिअप्पा का आरोप है कि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने खुद को मारकर और उनके नाम पर एक सुसाइड नोट छोड़कर क्रिकेट करियर खत्म करने की धमकी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘करिअप्पा द्वारा दायर शिकायत के आधार पर, हमने केस दर्ज कर लिया है…’

गर्लफ्रेंड ने भी लगाए थे आरोप

इससे पहले 31 दिसंबर, 2022 को करिअप्पा की एक्स गर्लफ्रेंड भी पुलिस के पास पहुंची थीं. उन्होंने बगलागुंटे पुलिस में करियप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि करिअप्पा ने उन्हें गर्भवती कर दिया था और सितंबर में उसे जबरन गर्भपात की दवाई खिलाई थी. एक्स गर्लफ्रेंड ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि करिअप्पा ने उन्हें मामले को न उठाने के लिए मना लिया और कहा कि वह उससे शादी करेगा. करिअप्पा के क्रिकेट करियर को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने पुलिस को कोई सबूत नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैंने कोई सबूत नहीं दिया, इसलिए पुलिस ने बी रिपोर्ट दर्ज की.’

IPL खेल चुके हैं करिअप्पा

करिअप्पा का आईपीएल डेब्यू 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हुआ था. इस सीजन में वह एक ही मैच खेल पाए थे. 2016 में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. 2019 में केकेआर में फिर से शामिल होने के बाद करिअप्पा को आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया. 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, इन सबके दौरान उन्हें प्लेइंग-11 में काम ही मौके मिले. वह अब तक 11 ही आईपीएल मैच खेल पाए हैं. उन्होंने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी. उनका घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है.