2000 का गया तो आयेगा 1000 का नोट! रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का प्लान, यहां जानें विस्तार से

If 2000 is gone then 1000 note will come! Reserve Bank of India's plan, know in detail here
If 2000 is gone then 1000 note will come! Reserve Bank of India's plan, know in detail here
इस खबर को शेयर करें

मुंबई. RBI ने 2000 के नोट वापस लेने का ऐलान क्या किया तब से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि रिजर्व बैंक सभी सवालों के जवाब देकर स्पष्ट कर चुका है कि इस बारे में और ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि 2000 के नोट लीगल टेंडर के रूप में जारी रहेंगे. वहीं, केंद्रीय बैंक के पास अन्य मूल्यवर्ग के नोट उपलब्ध हैं. इस बीच अब यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बाजार में 1000 रुपये के नोटों की वापसी हो सकती है?

इस बारे में सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को कई सवालों का सामना करना पड़ा. आरबीआई गवर्नर ने इस मुद्दे पर भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया. 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था. हालांकि, 500 रुपये के नए नोट तो बाजार में आए लेकिन 1000 के नोट की जगह 2000 का नोट जारी किया गया.

RBI गवर्नर ने दिया ये जवाब
अब जब 2000 का नोट रिजर्व बैंक वापस ले रहा है तो लोग कयास लगा रहे हैं कि 1000 के नोट की वापसी हो सकती है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने सोमवार को कहा कि ₹2,000 के नोट वापस ले लिए गए हैं, लेकिन ₹1,000 के नए नोट लाने की कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं, हमारे पास पर्याप्त मात्रा से अधिक नोट उपलब्ध हैं, जो पहले ही प्रिंट हो चुके हैं. ये मुद्रित नोट न केवल आरबीआई के पास बल्कि संचालित होने वाली करेंसी चेस्ट में भी हैं, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”

दरअसल ऐसी अटकलें हैं कि ₹2000 के नोट को वापस लेने का निर्णय समग्र मुद्रा आपूर्ति पर दबाव डाल सकता है. हालांकि, आरबीआई इसे खारिज कर चुका है. 2000 रुपये के नोटों को बदलने की 30 सितंबर की समय सीमा के बारे में बोलते हुए आरबीआई गवर्नर कहा कि इसके लिए एक तारीख तय की गई ताकि लोग इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और यह अंतहीन न हो.