अभी तक रखें हैं 2000 रुपये के नोट तो जान लें अहम अपडेट, RBI ने किया…

If you are still keeping Rs 2000 notes then know the important update, RBI did...
If you are still keeping Rs 2000 notes then know the important update, RBI did...
इस खबर को शेयर करें

2000 Rupee: देश में लेनदेन के लिए कई रुपये के नोट मौजूद हैं. इनमें से फिलहाल सबसे बड़ा नोट 2000 रुपये का नोट है लेकिन लोगों को ये ध्यान में रखना चाहिए कि आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट को भी वापस लेने का ऐलान कर दिया गया था. ऐसे में लोगों को 2000 रुपये का नोट बैंक में जमा करवाना था या फिर बैंक से बदलवाना था. लेकिन अब लोगों को 2000 रुपये के नोट के बारे में अहम अपडेट जान लेना चाहिए.

2000 रुपये का नोट
आरबीआई की ओर से मई 2023 में ऐलान किया गया था कि 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाएंगे. इसके बाद ही आरबीआई ने लोगों को सलाह दी थी कि लोग बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकते हैं या फिर 2000 रुपये के नोट को बैंक अकाउंट में जमा भी कर सकते हैं. इसके लिए आरबीआई की ओर से एक तारीख भी निर्धारित की गई थी.

आरबीआई
दरअसल, आरबीआई की ओर से लोगों को 30 सितंबर 2023 तक की समयसीमा दी गई थी और कहा गया था कि लोग इस तारीख तक बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं. हालांकि अब 30 सितंबर की तारीख भी नजदीक आ चुकी है. ऐसे में जिन लोगों के पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, उन लोगों को जल्द से जल्द इसे बदलवा लेने चाहिए या फिर बैंक अकाउंट में जमा कर देने चाहिए.

निर्धारित तारीख
आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन के उद्देश्य से स्वीकार नहीं किया जाएगा. केवल आरबीआई के साथ ही इसे बदला जा सकता है. इसके साथ ही निर्धारित तारीख के बाद अगर आरबीआई से कोई 2000 रुपये के नोटों को बदलवाता है तो धारक को यह बताना होगा कि सामान्य समय सीमा तक वो 2000 रुपये के नोटों को क्यों नहीं बदलवा सका.