अल्मोड़ा में दो स्कूलों के 42 छात्र हुए वायरल का शिकार, 14 गंभीर रूप से बीमार…

In Almora, 42 students of two schools became viral victims, 14 seriously ill…
In Almora, 42 students of two schools became viral victims, 14 seriously ill…
इस खबर को शेयर करें

सोमेश्वर : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र सोमेश्वर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। सोमेश्वर में वायरल बुखार स्कूली छात्र छात्राओं को अपना शिकार बना रहा है। अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर क्षेत्र के 2 विद्यालयों में 42 बच्चे वायरल से ग्रसित होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है 14 बच्चे गंभीर मिले हैं जिन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।

दरअसल स्कूल प्रबंधन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जीआईसी सलौज और हाई स्कूल सोमेश्वर पहुंची जहां सलौज में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, इनमें से 24 बच्चे सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित मिले।

वही सोमेश्वर हाई स्कूल में 80 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जिनमें 14 बच्चे बीमार मिले। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को गंभीर बच्चों को घर पर ही आराम करने के निर्देश दिए गए हैं।