मुजफ्फरनगर में सवारियों से भरी बस पलटने से बाल-बाल बची, मच गया हडकंप

In Muzaffarnagar, a bus full of passengers was saved narrowly, there was a stir
In Muzaffarnagar, a bus full of passengers was saved narrowly, there was a stir
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भैंसी गांव में सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबधिंत बस पलटने से बाल-बाल बच गई। सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई। जीटी रोड में हुए गहरे गडढों से पिछले करीब एक महीने से हादसे हो रहे है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी समस्यां का समाधान नहीं हो पाया है।

बस में 40 सवारियां बताई गई। गड्ढे में एक बस के फंसने के कारण मुजफ्फरनगर से मेरठ की तरफ जा रही बस के चालक ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। गड्ढा होने के कारण बस पलटने से बची। दोनों ओर सडक पर वाहनों का जाम लग गया। भाकियू तोमर के ब्लाक अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि अधिकारियों को कई बार समस्यां से अवगत भी कराया, लेकिन समाधान नहीं किया गया। विशाल अहलावत ने चेतावनी दी है कि दो दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हजारों ग्रामीण तहसील पहुंचकर अधिकारियों का घेराव करेगें।