मुजफ्फरनगर में बिजली का तार टूटकर गिरा बच्चों से भरी स्कूली बस पर, मचा हडकंप

In Muzaffarnagar, the electric wire fell on the school bus full of children, there was a stir
In Muzaffarnagar, the electric wire fell on the school bus full of children, there was a stir
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिस वक्त स्कूल की बस में बच्चों को बैठाया जा रहा है, तभी तारों से चिंगारी निकलने लगी। ड्राइवर ने तुरंत बस को वहां से हटाया। तभी खंभे से तार टूटकर सड़क पर गिर गया। वैन चालक की सजगता से एक बड़ा होदसा होने से बच गया। कालोनीवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।

गुरुवार को प्रात: मिल मंसूरपुर स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी में एक स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए पहुंची और बच्चों को वैन में बैठाया जा रहा था तभी वहां स्थित एक खंभे से तारों में चिंगारी उठी। जिसे देख वैन चालक ने तेजी के साथ वहां खड़ी स्कूली वैन को हटाया। जैसी ही स्कूल की बच्चों से भरी वैन वहां से हटी तभी खंभे से तार टूटकर सड़क पर गिर गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कॉलोनी वासियों ने अपने घरों से बाहर निकलकर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि समस्त कॉलोनी की विद्युत लाइन जर्जर हालत में है,कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।