साउथ के सितारों को कैसी लगी लाल सिंह चड्ढा, चिरंजीवी से राजमौली तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

How did the stars of South like Lal Singh Chaddha, from Chiranjeevi to Rajamouli gave such a reaction
How did the stars of South like Lal Singh Chaddha, from Chiranjeevi to Rajamouli gave such a reaction
इस खबर को शेयर करें

हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें आमिर खान के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की चार प्रतिष्ठित हस्तियां चिरंजीवी, एस एस राजामौली, पुष्पा के निर्देशक सुकुमार और सुपरस्टार नागार्जुन नजर आए थे। मौका था फिल्म लाल सिंह चड्ढा का स्पेशल स्क्रीनिंग का। दरअसल, आमिर खान ने विशेष रूप से इन दिग्गज हास्तियों को यह फिल्म दिखाई थी। अब आमिर ने इस बारे में खुलकर बताया है कि सभी ने फिल्म देखने के बाद कैसी प्रतिक्रिया दी।

American Horror Stories Recap: Bury the Bodies

हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान आमिर से पूछा गया कि क्या लाल सिंह चड्ढा उन्हें पसंद आई? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हां उन्होंने पसंद किया। वास्तव में उन चारों ने एक ही तरह की प्रतिक्रिया दी और इससे हमें भी अपनी फिल्म के बारे में इस बात का एहसास हुआ! इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह क्या था जिस पर सभी ने रिएक्ट किया? इस पर एक्टर ने कहा, ‘मैं आपको नहीं बता सकता (हंसते हुए)! मैं आपको यह बता सकता हूं कि उन सभी की एक ही जैसी प्रतिक्रिया थी और हमने महसूस किया कि वे सही हैं। और हमने उसी के अनुसार बदलाव किया। और वो चेंज बहुत सही था!’

Watch Blake Shelton’s Creepy Welcome to ‘The Voice’ for Camila Cabello

दक्षिण फिल्म के सदस्यों को फिल्म दिखाने और दक्षिण के दर्शकों के बारे में बताते हुए आमिर खान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर हिंदी दर्शक तेलुगू और तमिल भाषा की फिल्मों के कंटेंट को पसंद कर सकते हैं तो तेलुगू और तमिल दर्शकों को भी हमारी फिल्में पसंद आ सकती हैं। इसलिए हम उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’

Lady A cancels Request Line tour due to Charles Kelley’s journey to…

गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले हफ्ते यानी 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से आमिर खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे।

Days of Our Lives shifts from broadcast to streaming after 57 yrs