मुजफ्फरनगर में वाहनों के चालान काटने पर बिफरे व्यापारी, प्रदर्शन

In Muzaffarnagar, traders upset for cutting challans of vehicles, protest
In Muzaffarnagar, traders upset for cutting challans of vehicles, protest
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में सड़क पर खड़े वाहनों के पुलिस द्वारा चालान काटने पर कस्बे के व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि पुलिस के चालान काटे जाने से वाहनों से आने वाले ग्राहकों ने कस्बे में आना बंद कर दिया है। कस्बे के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुलिस ने बैठक कर स्थाई समाधान का आश्वासन व्यापारियों को दिया।

कस्बे में पुलिस जीटी रोड पर खड़े वाहनों का आनलाइन चालान काटती है। पुलिस का कहना है कि भीड़ वाली जगहों पर कहने के बाद भी वाहनों को खड़ा करने वालों के चालान काटे जाते हैं। इसी मामले को लेकर मंगलवार दोपहर मेन बाजार व जीटी रोड के व्यापारी इक्ट्ठा होकर थाने पहुंचे। व्यापारी नेता निर्दोष जैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय वर्मा ने बताया कि वैसे ही व्यापार का मंदा है। पुलिस कार्रवाई से देहात से आने वाले ग्राहकों के ट्रैक्टर, कार व बाइक आदि के चालान काटे जाने से काम धंधे का नुकसान हो रहा है। जिन लोगों के चालान कट गए हैं वो दोबारा कस्बे का रुख नहीं करते। लक्सर, गुरुकुल या अन्य जगहों पर जाकर सामान लेने लगते हैं, जिससे स्थानीय व्यापार पर फर्क पड़ रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस व्यापारियों के वाहनों के भी चालान काट रही है। इसे लेकर सभी ने रोष प्रकट किया। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने कहा कि व्यापारियों और पुलिस की साझा बैठक कर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान अनूप गोयल, संदीप गोयल, संजीव छाबड़ा, लवी अग्रवाल, ललित त्यागी, रेवती रमण, मनोज शर्मा, सुशील वर्मा, निखिल गोयल आदि मौजूद रहे।