भारत में बनीं Maruti S-Press की विदेशों में बंपर डिमांड, इन 20 कारों के एक्सपोर्ट डिटेल्स देखें

India-made Maruti S-Press in huge demand abroad, check export details of these 20 cars
India-made Maruti S-Press in huge demand abroad, check export details of these 20 cars
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Made In India Car Export June 2022 Breakup: भारत कई कार कंपनियों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग हब है और यहां बनीं कारों की अन्य देशों, खासकर साउथ एशियाई देशों में अच्छी बिक्री होती है। हर महीने कार कंपनियां एक्सपोर्ट डेटा रिलीज करती हैं, जिसमें पता चलता है कि कौन-कौन सी कारें विदेशों में ज्यादा एक्सपोर्ट की गई हैं। भारत में बनी कारों के एक्सपोर्ट में पिछले महीने, यानी जून में मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक मारुति एस-प्रेसो टॉप पर रही। इसके बाद किआ सेल्टॉस और निसान सनी जैसी कारें रहीं। चलिए, आज आपको बताते हैं कि पिछले महीने यानी जून 2022 में कार एक्सपोर्ट में किन टॉप 20 मेड इन इंडिया कारों की बादशाहत देखने को मिली?

मारुति की सस्ती कार एस-प्रेसो की विदेशों में बढ़ी डिमांड
जून 2022 कार जून एक्सपोर्ट डेटा देखें तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कार रही, जिसकी कुल 6,950 यूनिट विदेशों में भेजी गईं। इसके बाद किआ सेल्टॉस का नंबर रहा, जिसकी कुल 4,306 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर निसान सनी रही, जिसकी कुल 4170 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस चौथे नंबर पर रही, जिसकी कुल 3976 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 5वें स्थान पर मारुति स्विफ्ट रही, जिसकी कुल 3754 यूनिट पिछले महीने एक्सपोर्ट की गई।

मेड इन इंडिया ब्रेजा और वरना का भी जलवा
जून 2022 कार एक्सपोर्ट लिस्ट देखें तो छठे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही, जिसकी कुल 3609 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद ह्यूंदै की लग्जरी सेडान वरना की कुल 3048 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 8वें नंबर पर रही किआ सॉनेट की कुल 2997 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद मारुति डिजायर की कुल 2707 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 10वें नंबर पर ह्यूंदै औरा रही, जिसकी कुल 2499 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 11वें नंबर पर रही ह्यूंदै क्रेटा की कुल 2439 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 12वें नंबर पर रही मारुति बलेनो की कुल 2210 यूनिट एक्सपोर्ट की गई।

मारुति सुजुकी और अन्य कंपनियों की पॉपुलर कारें
पिछले महीने भारत से एक्सपोर्ट की गईं कारों की लिस्ट में 13वें स्थान पर होंडा सिटी रही, जिसकी कुल 2138 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद मारुति जिम्नी का नंबर रहा, जिसकी कुल 1599 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 15वें नंबर पर मारुति सिलेरियो रही, जिसकी कुल 1549 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद फॉक्सवैगन वर्टुस की कुल 939 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। रेनो क्विड की कुल 837 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद ह्यूंदै आई20 कुल 751 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 19वें नंबर पर रही रेनो काइगर की कुल 735 यूनिट और 20वें नंबर पर रही किआ कारेन्स की कुल 703 यूनिट एक्सपोर्ट की गई।