अभी अभीः राजस्थान में बड़ा रेल हादसाः सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हाहाकार

Just now: Big rail accident in Rajasthan: 13 coaches of Suryanagari Express derailed, there was an outcry
Just now: Big rail accident in Rajasthan: 13 coaches of Suryanagari Express derailed, there was an outcry
इस खबर को शेयर करें

Suryanagari Express Train Derailed: राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हो गया है. पाली जिले में गाड़ी सं. 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train) के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा आज तड़के 3.27 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, हादसे में घायल हुए 21 यात्रियो का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है. राहत बचाव कार्य जारी है. क्षतिगस्त ट्रेन के डिब्बे के अलावा सुरक्षित डिब्बे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. घायल यात्रियों को बस या फिर अन्य किसी ट्रेन द्वारा भेजा जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा घायल यात्रियों को मुआवजा भी दिया जाएगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पहुंचने की संभावना है. हादसे के बाद 12 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कप्तान शशि किरण ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब 3:30 बजे सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गए हैं. हादसे में लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
CPRO कप्तान शशि किरण ने बताया कि यात्रियों और उनके परिजनों के लिए रेलवे विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जोधपुर का हेल्पलाइन नंबर 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 है जबकि पाली का हेल्पलाइन नंबर 02932250324 है. इन नंबरों पर कॉल कर यात्री और उनके परिजन सूचना ले सकते हैं. CPRO ने बताया कि यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

यात्री ने बताया आंखो देखा हाल
हादसे के वक्त ट्रेन में सवार रहे एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर तेज कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि स्लीपर क्लास के कम से कम 8 कोच पटरी से उतरे हुए थे. 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई.

दो डिब्बों को जोड़ने वाला हुक टूटने से हुआ हादसा
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस पहुंची हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. दो डिब्बों को जोड़ने वाला हुक टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. फिलहाल पास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. बंटी बांगड़ अस्प्ताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पहुंच चुके हैं.