अभी अभीः अमरनाथ गुफा के पास फिर मची तबाही, हालात बेकाबू, 4 हजार लोगों को…

Just now: Devastation again near Amarnath cave, situation uncontrollable, death of 4 thousand people...
Just now: Devastation again near Amarnath cave, situation uncontrollable, death of 4 thousand people...
इस खबर को शेयर करें

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के आसपास फिर तेज बारिश हो रही है, जिसने चिंता बढ़ा दी है. भारी बारिश की वजह से वहां फिर बाढ़ आ गई है. पिछले दिनों वहां बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. तब आई तबाही की तस्वीरों ने सबको हिला कर रख दिया था.

जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ गुफा के आसपास मौजूद पहाड़ियों पर आज दोपहर 3 बजे से भारी बारिश हो रही है. इसके बाद वहां बाढ़ आ गई है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

साथ ही साथ वहां से श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है. अबतक चार हजार के करीब श्रद्धालुओं को अमरनाथ से सुरक्षित निकाला जा चुका है. फिलहाल हालात काबू में बताये जा रहे हैं.

इसी महीने बाबा अमरनाथ में बादल फटने की वजह से तबाही हुई थी. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ वीडियोज भी आए थे, जिसमें कैंप पानी में बहे जा रहे थे. सामने आया था कि जहां पहले बाढ़ आई थी, वहीं पर वे कैंप लगाये गए थे.

अमरनाथ यात्रा हर साल 43 दिन के लिए खुलती है. इसको दो बेस कैंप से किया जाता है. इसमें पारंपरिक 48-किमी नुनवान-पहलगाम (अनंतनाग) वाला रास्ता और इससे 14 किलोमीटर छोटा बालटाल वाला रास्ता शामिल है. इस बार अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी. अब यह 11 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन खत्म होगी.

इस बार 2.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में रखे शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, इस बार शिवलिंग यात्रा खत्म होने से पहले ही पिघल गया है. 18 जुलाई को यह जानकारी सामने आई थी.