अभी अभी: अपने वादे से मुकरे तेजस्वी यादव बोले- ये वादा तो मुख्यमंत्री बनने के लिए है, अभी तो मैं डिप्टी सीएम हुं

इस खबर को शेयर करें

महागठबंधन की नई सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। अब विपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछ रहा है कि राज्य में 10 लाख नौकरी देने वाले वादे का क्या हुआ? तेजस्वी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हां! हमने वादा किया था कि बिहार का मुख्यमंत्री बनते ही पहला फैसला नौकरियां देने का होगा। अभी मैं राज्य का डिप्टी सीएम हूं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि दस लाख नौकरियों को लेकर मैंने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की है। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने चुनावी कैंपेन में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था।