अभी-अभी: हिमाचल में मौसम मचाएगा कहर, इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 28 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

उधर, हिमाचल के लिए जारी नेशलन फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा और किन्नौर के कई भागों में 23 अगस्त सुबह साढ़े 11 बजे तक अचानक बाढ़ आने का खतरा है।  विभाग ने भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की पेड़ गिरने की आशंका भी जताई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश से प्रदेश में आठ मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि शिमला में पेड़ गिरने से एक टिपर चकनाचूर हो गया। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। कालका-शिमला, पठानकोट-भरमौर और शिमला-तत्तापानी-मंडी मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होता रहा। भारी बारिश से सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है।

रविवार को ऊना का अधिकतम तापमान 29.2,  सुंदरनगर 28.3,  बिलासपुर 28.0, धर्मशाला 27.8, सोलन 26.5, हमीरपुर 26.8, नाहन 26.4, भुंतर 25.8, कांगड़ा 24.8, चंबा 23.9, कल्पा 21.6, शिमला 20.5, डलहौजी 16.5 और केलांग 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा।