अमित शाह से कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के लिये की ये खास मांग, पूरी हई तो होगा बडा फायदा

Kapil Dev made this special demand from Amit Shah for Muzaffarnagar, if fulfilled, there will be a big benefit
Kapil Dev made this special demand from Amit Shah for Muzaffarnagar, if fulfilled, there will be a big benefit
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में भेंटकर शुकतीर्थ में गंगा की जल धारा लाने का अनुरोध किया। बता दें कि दैनिक जागरण ने इसी सप्ताह गंगा की जल धारा सूखने की आशंका को देखते हुए ‘आस्था पर संकट’ का समाचारीय अभियान चलाया था, जिसके तहत राज्यमंत्री ने उपयुक्त मंच से इस समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया था।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संकटमोचक श्रीहनुमानजी का चित्र भेंट किया। पावन गंगा तट पर स्थित महाभारतकालीन पौराणिक तीर्थस्थल शुकतीर्थ में बह रही बाण गंगा का जल स्तर तेजी से गिर रहा है, जिससे साधु-संतों, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है। राज्यमंत्री कपिलदेव ने अमित शाह को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए घाट पर स्थाई रूप से मुख्य गंगा की एक धारा जोड़े जाने का अनुरोध किया और कहा कि श्रीमद्भागवत कथा की उद्गम स्थली शुकतीर्थ में संपूर्ण देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से भी प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आकर यहां श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण, गंगा स्नान, दैवीय दर्शन से धर्म लाभ प्राप्त करते हैं। राज्यमंत्री ने यहां गंगा जल के प्रवाह के संवर्धन के लिए शीघ्र कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संत समाज, ग्रामीण, पर्यटक एंव क्षेत्रवासी जल स्तर में वृद्धि कराए जाने की निरंतर मांग कर रहे हैं। कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि शुकतीर्थ में गंगा जल स्तर की समस्या का शीघ्र हर निकाला जाएगा।