बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे लाखों रुपये, घटती जनसंख्या के डर से यहां जारी हुआ फरमान

Lakhs of rupees will be given for giving birth to children, due to the fear of decreasing population, the decree issued here
Lakhs of rupees will be given for giving birth to children, due to the fear of decreasing population, the decree issued here
इस खबर को शेयर करें

Compensation For Giving Birth: दुनिया में ऐसे कई सारे मुल्क हैं जिनकी युवा जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. ऐसे मुल्कों में एशिया के जापान और साउथ कोरिया का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है. इसका मुख्य कारण घटती जन्मदर को बताया जा रहा है. अपने देश की कम होती जनसंख्या को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने एक बड़ा ऐलान किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण कोरिया की सरकार अधिक बच्चा पैदा करने पर मां को साल 2022 से ₹1.2 लाख दे रही है.

बच्चे का खर्च उठाएगी सरकार
फ्रांस में भी लगभग इसी तरह की व्यवस्था है, जहां पर बच्चे पैदा करने पर पैसे दिए जाते हैं. हालांकि दक्षिण कोरिया में दी जाने वाली राशि फ्रांस से काफी ज्यादा है. दक्षिण कोरिया की सरकार 1 साल के बच्चों के पालन पोषण के लिए करीब ₹43000 यानी 528 डॉलर्स दे रही है. इसके बाद 2 साल तक बच्चे को हर महीने 264 डॉलर्स देगी जो भारतीय नकदी में करीब ₹21000 होते हैं. सरकार इस योजना को साल 2024 में आगे बढ़ाने पर काम करने वाली है. इसके बाद 1 साल तक के बच्चे को 755 डॉलर्स यानी 61,968 रुपये मिलेंगे. इसके बाद आगे के लिए 2 साल तक 377 डॉलर यानी 30,943 रुपये मिलेंगे.

दक्षिण कोरिया की सरकार कर रही मोटा खर्चा
इतना ही नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया की सरकार वहां की महिलाओं को बच्चा पैदा करने के दौरान सारी स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है, वही बांझपन का इलाज कराने के लिए भी सरकार की तरफ से खर्च उठाया जाएगा. इसके अलावा बेबीसिटिंग की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से रहेगी. प्राथमिक स्तर में बच्चों की पढ़ाई पर भी सरकार मोटा निवेश करेगी. वहीं 31 लाख रुपये बच्चे की 7 साल के उम्र तक खर्च किए जाएंगे. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया दुनिया में सबसे कम जन्मदर वाला देश है, ऐसे में घटती जनसंख्या देश के लिए बड़ा संकट पैदा कर सकती है.