लॉरेंस बिश्नोई ने अब सुरक्षा के लिए लगाई पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इससे पहले उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन उसने बुधवार को वहां से याचिका वापस ले ली। यहां दायर याचिका में लॉरेंस ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इस मामले में पूछताछ दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। याची ने कहा कि यदि उसे पंजाब लाया गया तो उसका एनकाउंटर हो सकता है।

याचिका में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट याची से किसी भी प्रकार की पूछताछ करने के लिए निर्देश जारी कर चुका है। हाईकोर्ट पहले भी उसके प्रोडक्शन वारंट पर रोक लगा चुका है। सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में 29 मई को मानसा में दर्ज एफआईआर को लेकर याची ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और वह जांच में शामिल होने के लिए भी तैयार है। हालांकि याची ने कहा कि उससे जो भी पूछताछ करनी है वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। यदि उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी याचिका में पंजाब सरकार के साथ, दिल्ली के डीजीपी जेल को भी प्रतिवादी बनाया है। लोरंस बिश्नोई की इस याचिका पर हाईकोर्ट वीरवार 2 जून को सुनवाई करेगा।

पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाएगी पुलिस
पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाने की तैयारी कर ली है। इस बीच, मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए पंजाब के डीजीपी वीके भावरा द्वारा गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) में बुधवार को तीन अन्य अधिकारियों का शामिल कर दिया गया, जिससे एसआईटी में शामिल अफसरों की कुल संख्या छह हो गई है।

मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी के सदस्य और मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बुधवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया जाएगा और पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच को और तेज करने के लिए, डीजीपी वीके भावरा ने बुधवार को एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान की देखरेख में एसआईटी को पुनर्गठित करते हुए तीन और अधिकारियों को इसमें शामिल कर दिया है।

अब, छह सदस्यीय एसआईटी में नया अध्यक्ष आईजी (पीएपी) जसकरण सिंह और एआईजी (एजीटीएफ) गुरमीत सिंह चौहान और एसएसपी मनसा गौरव तूरा सहित दो नए सदस्य होंगे। जबकि, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मानसा धर्मवीर सिंह, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बठिंडा विश्वजीत सिंह और प्रभारी सीआईए मनसा पृथ्वीपाल सिंह मौजूदा तीन सदस्य हैं। अपने नए आदेश में डीजीपी ने कहा कि एसआईटी दैनिक आधार पर जांच करेगी और अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर सीआरपीसी की धारा 173 के तहत पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी। आदेश में आगे कहा गया है कि एसआईटी डीजीपी के अनुमोदन से किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी अथवा विशेषज्ञ की सहायता ले सकती है।

दिल्ली पुलिस की कस्टटी में है बिश्नोई
उधर, मंगलवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मूसेवाला हत्याकांड मामले में लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। बिश्नोई इस समय तिहाड़ जेल में बंद है और अब उसने पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में नई याचिका दायर करते हुए तिहाड़ जेल से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही पूछताछ करने की अर्जी डाली है। उसने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस उसे फरजी एनकाउंटर में मार सकती है।