समुद्र में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा था शख्स, Smartwatch ने ऐसे बचाई जान

Man was fighting a battle between life and death in the sea, this is how Smartwatch saved his life
Man was fighting a battle between life and death in the sea, this is how Smartwatch saved his life
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली:  Apple Watch को लेकर कई मामले सामने आए हैं, जहां इस वॉच ने लोगों की जान बचाई. Apple वॉच की बदौलत हाल ही में एक और जान बचाई गई. इस बार एक आदमी समुद्र में बह गया, लेकिन शुक्र है कि Apple Watch अपने इमरजेंसी SOS फीचर के साथ काम करने में कामयाब रही. पिछले हफ्ते, वॉच ने एक बर्फीली नदी में फंसने के बाद एक महिला की जान बचाने में मदद की. अब Apple वॉच अपने आपातकालीन SOS फीचर की बदौलत एक आदमी की जान बचाने में कामयाब रही है.

8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा ये फोन, देख आप भी कहेंगे- ये चीज बड़ी है मस्त-मस्त
गदर काटने आ रहा Motorola का 200MP कैमरे वाला मस्त फोन, देख लोग बोले- कितना Cute है
आज दिलों को जीतने आ रहा धांसू फीचर्स वाला OnePlus Nord 2T! यहां देखें Live Streaming
iPhone 14 मंगल को मचाएगा दंगल! Launch Date जानकर फैन्स बोले- वाह Apple! मौज कर दी
iPhone को पछाड़ने आ रहा ‘आर-पार’ दिखने वाला Nothing Phone (1), जानिए कीमत और फीचर्स
समुद्र में फंसे शख्स की ऐसे बची जान

घटना सिडनी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर हुई. एक Kayaker तट से 4 किलोमीटर दूर बह गया और तेज हवाओं के कारण वापस किनारे पर जाने में असमर्थ था. लेकिन सौभाग्य से, उसने एक Apple वॉच पहनी हुई थी, जिसने उसे आपातकालीन SOS फंक्शन को एक्टिव करके मदद के लिए संकेत देने की अनुमति दी.

बता दें यह सुविधा यूजर्स को आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने और संबंधित अधिकारियों को उनके स्थान शेयर करने की सुविधा देती है. डेलीमेल के मुताबिक, बचाव अभियान मुश्किल था लेकिन सफल रहा. बचाव दल में से एक ने कहा कि वह आदमी अपनी कश्ती से गिर रहा था और नीचे की जा रहा था. वह खुशकिस्मत था कि वहां कनेक्शन था और कॉल करने में समर्थ था.