Motorola ने बढ़ा दी Samsung की टेंशन! इतने सस्ते में लॉन्च किया फ्लिप फोन

इस खबर को शेयर करें

मोटोरोला ने फ्लिप स्मार्टफोन मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। जिस स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग का बोलबाला था, उस मार्केट में मोटोरोला ने दस्तक दे दी है। मोटोरोला ने दो फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च किया है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 89,999 रुपये है। जबकि मोटोरोला रेजर 40 को महज 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अल्ट्रा की खरीद पर फ्लैट 7000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जबकि मोटो रेजर 40 की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 5जी के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,000 रुपये है।

मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.9 इंच की एफएचडी+ pOLED डिसप्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz है। फोन में 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसमें 1.5 इंच की OLED कवर स्क्रीन मिल जाती है। यह स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 13MP अल्ट्रावाइड लेंस सपोर्ट मिलता है। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 30W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है।

मोटो रेजर 40 के स्पेसिफिकेशन्स अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.9 इंच pOLED डिसप्ले दी गई है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 12MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन 3,800mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।