भीषण हादसे से मुजफ्फरनगर में मातम, सगे भाई-बहन की मौत, कई की हालत गंभीर

Mourning in Muzaffarnagar due to horrific accident, death of brothers and sisters, condition of many critical
Mourning in Muzaffarnagar due to horrific accident, death of brothers and sisters, condition of many criticalMourning in Muzaffarnagar due to horrific accident, death of brothers and sisters, condition of many critical
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर कोहरे के चलते दो स्कूल बस आपस में टकरा गईं। हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें एसडी ग्लोबल अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है। जिनमें दो बच्चों की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी, जबकि रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी। बुढ़ाना मोड़ के नजदीक कोहरे और तेज गति के चलते दोनों बस आपस में टकरा गईं। जीडी गोयनका की बस में सवार बच्चे घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी लगते ही राहगीर और आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी कॉल कर दी। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।

वहीं घायल बच्चों को पुलिस के वाहन और एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। चार बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है।

बताया गया कि हादसे में भाई बहन की मेरठ में मौत हो गई है। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।