घर में घुसकर हत्या: वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंसा गला दबा कर हत्या, पति व बेटे की मौत के बाद अकेली रहती थी

Murder by entering the house: The old woman was strangled to death by stuffing a cloth in her mouth, lived alone after the death of her husband and son.
Murder by entering the house: The old woman was strangled to death by stuffing a cloth in her mouth, lived alone after the death of her husband and son.
इस खबर को शेयर करें

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार की रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर अकेली रह रही वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था, ताकि उसकी आवाज न निकल सके। रात को सबसे पहले पड़ोसी को जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मुंह में ठुंसा था कपड़ा
मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के धानातेजा गांव का है। गांव निवासी 68 वर्षीय सावित्री पत्नी लोकमन रविवार की रात रोजाना की तरह घर में अकेले सो रही थी। नौ बजे के करीब पड़ोसी उसे देखने गया तो वृद्धा बिस्तर पर पड़ी थी। उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा था। उसकी नाक से खून बह रहा था। यह देख पड़ोसी ने हल्ला मचा दिया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए।

पति व बेटे की हो चुकी है मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वृद्धा की हत्या गला दबाकर प्रतीत हो रही है। 35 वर्ष पहले मृतका के पति लोकमन की मौत हो गई थी। 18 साल पहले बेटे चरण सिंह की मौत हो गई। चरण सिंह की मौत के बाद उसकी बहू वीनेश भी मायके चली गई। पूछताछ में पता चला है कि रविवार को दिन में कुछ लोग सावित्री के बारे में पूछताछ कर रहे थे। मृतक वृद्धा के नाम 50 वर्गगज में बना मकान है। संभवत: प्रॉपर्टी के लिए हत्या हुई हो, स्पष्ट रूप से जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही
सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि वारदात स्थल का निरीक्षण किया है। कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिनके आधार पर जल्द ही पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। मृतका के भतीजे छोटेलाल की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।