मुजफ्फरनगर के कारोबारी के मुनीम और ड्राइवर ने रची थी लूट की रकम लेकर तीसरा आरोपी फरार

Muzaffarnagar businessman's accountant and driver had hatched the third accused absconding with the loot money
Muzaffarnagar businessman's accountant and driver had hatched the third accused absconding with the loot money
इस खबर को शेयर करें

मेरठ। मुजफ्फरनगर के कारोबारी के मूनीम से लूट में शामिल तीसरे बदमाश का सुराग नहीं लगा। मुनीम और ड्राइवर ने खुद पैसों के लालच में लूट की साजिश रची। पुलिस इस घटना का खुलासा कर कारोबारी के मुनीम और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया था। जिनसे पैसा बरामद कर चुकी है। तीसरे आरोपी सचिन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

मुनीम और ड्राइवर हो चुके हैं गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया, “पुलिस ने कारोबारी के मुनीम राजीव शर्मा और ड्राइवर पंकज को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी सचिन फरार है।”

“पूछताछ में मुनीम ने बताया की वह कारोबारी का भरोसेमंद मुनीम था। पिछले 20 साल से साथ में काम करता था। इतनी मोटी रकम देखकर मन में लालच आ गया। ड्राइवर के साथ मिलकर पूरा पैसा हड़पने के लिए यह पैसा सचिन को दे दिया।”

एक महीने से पैसों पर आ रहा था लालच
मुनीम और ड्राइवर को पता था कि कारोबारी का मोटा पैसा कलेक्शन का आता है। कारोबारी विश्वास भी करते हैं। जहां एक दिन में 25 लाख रुपये तक भी अलग-अलग स्थानों से मुनीम उठाता था। यहां से दोनों को लालच आ गया कि एक दिन पैसे को किसी अन्य साथी को देकर लूट दिखा देंगे।