मुजफ्फरनगर की दंपत्ति की बरेली में भीषण हादसे में मौत, गम में डूबे लोग

Muzaffarnagar couple died in a horrific accident in Bareilly, people drowned in grief
Muzaffarnagar couple died in a horrific accident in Bareilly, people drowned in grief
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। हाईवे पर ट्रक के कट लेने पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलटकर 10 फिट गहरे नाले में जा गिरी। कार में सवार गन्ना मिल अधिकारी और उनकी पत्नी नाले में डूब गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले से कार बाहर निकाली। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुजफ्फरनगर की खानपुर मिल मंसूरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा (56) अयोध्या के फैजाबाद स्थित एक मिल में अधिकारी थे। गुरुवार को वह पत्नी अर्चना शर्मा (54) के साथ कार से अयोध्या से मुजफ्फरनगर में घर लौट रहे थे। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में दोपहर को हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। ट्रक के कट लेने से कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। खाई में पलटते हुए कार 10 फिट गहरे बसीट नाले में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि नाले में गिरी कार के टायर ऊपर थे। इससे दंपति कार में ही फंस गए। कुछ ही देर में दोनों नाले के पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार में मिले आधार कार्ड से दंपति की शिनाख्त की गई। पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। उनके बेटे शिवम शर्मा मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल में बॉयलर इंजीनियर हैं।