मुजफ्फरनगर : विपिन कश्यप हत्याकांड के दोषियो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग

Muzaffarnagar: Demand for strict legal action against the culprits of Vipin Kashyap murder case
Muzaffarnagar: Demand for strict legal action against the culprits of Vipin Kashyap murder case
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गांव बड़ौदा में विपिन कश्यप हत्याकांड व कल्लुराम कश्यप की हत्या की पीड़ितों से मिलकर जांच करने हेतु सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि मंडल के रूप में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप व पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने बुढाना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा में पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर समस्त जानकारी ली।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर विपिन कश्यप व कलीराम उर्फ कल्लुराम कश्यप हत्याकांड की जांच हेतु पहुंचे सपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए समस्त तथ्यों की जानकारी प्राप्त की।

सपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा की सपा उनके इस दुख में साथ खड़ी हुई हैं सपा प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने कहा कि नई भाजपा सरकार के बनते ही प्रदेश में बढ़ते अपराधों व जघन्य हत्याओं से कमजोर कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है, अपराधी व दबंग खुलेआम हत्याए करके चुनोती दे रहे हैं। उन्होंने विपिन कश्यप हत्याकांड के दोषियो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की।