मुजफ्फरनगर : किसान आधुनिक तरीके से खेती कर लाभ कमाए-मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव

Muzaffarnagar: Farmers should earn profit by farming in modern way - Chief Development Officer Alok Kumar Yadav
Muzaffarnagar: Farmers should earn profit by farming in modern way - Chief Development Officer Alok Kumar Yadav
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि किसान आधुनिक तरीके से खेती कर लाभ कमाएं। कृषि वैज्ञानिकों से सलाह जरूर लें। समय-समय पर मिट्टी की जांच जरूरी है।

विकास खंड सदर के सभागार में ब्लॉक और पुरकाजी की सहकारी समितियों के किसानों की गोष्ठी आयोजित की गई। इफ्को नैनो यूरिया के विषय में अतिथियों ने किसानों को जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख सदर अमित चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। सीडीओ ने कहा कि खेती में बचत कर ही आय को बढ़ाया जा सकता है। समय-समय पर मिट्टी की जांच से किसान यह पता लगा सकते हैं कि मिट्टी में किस चीज की कमी है। सहायक आयुक्त सहकारिता रत्नाकर सिंह ने कहा कि किसान सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें और लाभ प्राप्त करें। खादों का प्रयोग कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से करें। उप कृषि निदेशक आरपी सिंह, खंड विकास अधिकारी सदर नेहा शर्मा मौजूद रहीं।