जया बच्चन पर नीतू कपूर का बड़ा आरोप, मिसेज बच्चन की पोल खोली, बोलीं- ‘वो सिर्फ कैमरा देखकर ड्रामा करती हैं…’

इस खबर को शेयर करें

मुंबई. मीड‍िया के कैमरों के सामने सेलीब्र‍िटीज अक्‍सर मुस्‍कुराते हुए और पोज देते हुए ही नजर आते हैं. कई स‍िलेब्‍स तो पैपराजी के कैमरों में हर दिन कैप्‍चर होते हैं. लेकिन जया बच्‍चन वो सेलीब्र‍िटी हैं, जो जब भी पैपराजी के सामने आती हैं, उनके गुस्‍सा होने की या कैमरामैन्‍स को डांटने की एक न एक फोटो या वीड‍ियो सामने आ ही जाती है. लेकिन जया के इस गुस्‍सा पनर अब नीतू ने कुछ अलग ही कह डाला है. नीतू का कहना है कि ये सब नाटक है और उन्‍हें लगता है कि जया ये जानबूझकर करती हैं. इतना ही नहीं नीतू ने ये भी कहा कि ये उन्‍हें जया बच्‍चन और पैपराजी की म‍िली भगत लगती है.

नीतू कपूर ने पैपराजी के साथ जया बच्चन के रिश्ते पर करण जौहर के शो ‘कॉफी व‍िद करण’ में खुलकर बात की है. जया बच्‍चन को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जाता है. कैमरों के सामने उनके इसी बर्ताव के चलते जया के गुस्‍सैल होने पर अक्‍सर बात भी की जाती है. लेकिन नीतू ने जया बच्‍चन के इस व्‍यवहार को नकली बताया है. नीतू ने कहा कि मुझे लगता है कि वह जानबूझकर ऐसा करती हैं. नीतू ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर जया जी ऐसा करती हैं तो एक बार हो गया… वो ऐसी नहीं हैं.’

इसपर करण जौहर ने कहा, “बिल्कुल नहीं, वह बहुत प्यारी हैं. पैपराजी उनसे इतना डरते हैं, कि वह एंटर करती हैं और कहती हैं बस हो गया. मुझे लगता है कि वे भी अब इसको एन्जॉय करते हैं.’ इसपर नीतू ने आगे कहा, ‘सभी इसको एन्जॉय करते हैं. मुझे लगता है कि यह कुछ मिली भगत है.’

आपको बता दें कि जया बच्‍चन हाल ही में करण जौहर की फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर स‍िंह की मां के क‍िरदार में नजर आई थीं. इस फिल्‍म में जया ने एक बहुत ही गुस्‍से वाली मां का क‍िरदार न‍िभाया था. इस फिल्‍म के बाद भी जया के गुस्‍सैल क‍िरदार को लेकर कई मीम्‍स बने थे कि वो इस फिल्‍म में अपना ही क‍िरदार न‍िभा रही थीं. दरअसल जया बच्‍चन कई बार पैपराजी को डांटते हुए कैमरों में कैद हो चुकी हैं.