‘धर्मेंद्र नहीं चाहते थे मैं चुनाव लड़ूं’ मथुरा में वोटिंग से 2 दिन पहले हेमा मालिनी का बड़ा बयान

'Dharmendra did not want me to contest elections' Hema Malini's big statement 2 days before voting in Mathura
'Dharmendra did not want me to contest elections' Hema Malini's big statement 2 days before voting in Mathura
इस खबर को शेयर करें

Hema Malini on Lok Sabha Election: हेमा मालिनी (Hema Malini) तीसरी बार लोकसभा चुनाव मथुरा (Mathura) से लड़ रही हैं. बीते 10 साल से हेमा इसी सीट से सांसद हैं. इस बीच एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने हाल में इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि धर्मेंद्र (Dharmendra) कभी नहीं चाहते थे कि वो राजनीति में उतरें.

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे हेमा लड़ें चुनाव
हेमार मालिनी ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने राजनीतिक करियर को लेकर बात की. इन्होंने कहा- ‘धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि मैं राजनीति में आऊं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव ना लड़ूं, क्योंकि ये बहुत मुश्किल होता है. उनकी इस बात को मैंने चैलेंज के तौर पर लिया.’

धर्मेंद्र ने दी थी ये नसीहत
हेमा मालिनी ने आगे कहा- ‘उन्होंने मुझे ऐसी नसीहत इसलिए दी थी क्योंकि जब वो राजनीति में आए थे तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें ना केवल काफी ट्रैवल करना पड़ता था और फिल्मों में भी काम करना पड़ता था. ऐसे में ये सब उन्हें जोखिम का काम लगता था. इसके साथ ही वो मेरी सेफ्टी को लेकर भी इनसिक्योर थे. वो परेशान थे क्योंकि उनका एक्सपीरियंस ऐसा रहा.’

मैनेज करना मुश्किल
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘जब आप एक फिल्म स्टार होते हैं और पॉलिटिक्स में आते हैं तो आपके प्रति लोगों का क्रेज और बढ़ जाता है. धरमजी का क्रेज तो सब जानते ही थे. इसी वजह से उन्हें मैनेज करने में काफी दिक्कत होती थी. मैं भी कई परेशानियों का सामना करती हूं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. लेकिन एक महिला हूं और तो मैं ठीक से सब कुछ मैनेज कर लेती हूं.’

आपको बता दें, धर्मेंद्र ने साल 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे हैं. लेकिन उन्हें राजनीति ज्यादा पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे छोड़ दिया. हालांकि हेमा मालिनी राजनीति में अभी भी सक्रिय हैं. हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में मधुरा से बीजेपी की प्रत्याशी है. यहां पर वोटिंग दूसरे चरण यानी कि 26 अप्रैल को है.