छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो रहा नया मौसमी सिस्टम, 16 जुलाई से भारी बारिश की संभावना

New weather system becoming active in Chhattisgarh, possibility of heavy rains from July 16
New weather system becoming active in Chhattisgarh, possibility of heavy rains from July 16
इस खबर को शेयर करें

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 16 जुलाई से वर्षा की गतिविधि में 1 बार पुनः वृद्धि होने की संभावना है। ये मॉनसूनी गतिविधियां बस्तर संभाग से शुरू होकर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है की एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। विभाग के अनुसार इसी चक्रीय चक्रवाती घेरे के असर से आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। तो वहीं, 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कल तक बहुत तेज वर्षा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और 15, 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।