‘नीतीश कुमार आज के जनरल डायर, बिहार में जंगलराज 3.0’, कार्यकर्ता की मौत पर भड़की बीजेपी

'Nitish Kumar today's General Dyer, Jungle Raj 3.0 in Bihar', BJP furious over worker's death
'Nitish Kumar today's General Dyer, Jungle Raj 3.0 in Bihar', BJP furious over worker's death
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: पटना में पुलिस लाठीचार्ज में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत के एक दिन बाद बीजेपी बुरी तरह से भड़की हुई है। बीजेपी ने शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तुलना ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर से की। उस जनरल डायर से जिसने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम दिया था। बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। नई दिल्ली में बीजेपी के अंदर अपने कार्यकर्ता जहानाबाद के विजय सिंह की मौत के बाद जबरदस्त आक्रोश है। बीजेपी का कहना है कि पुलिस की लाठी ने विजय सिंह की जान ली। उधर पटना जिला प्रशासन इन तमाम दावों को झुठलाने में लगा है। जिला प्रशासन पहले दिन से ही सीसीटीवी के आधार पर अलग दावा कर रहा है।

नीतीश आज के जनरल डायर- बीजेपी
बीजेपी ने नई दिल्ली में सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें जनरल डायर जैसा बताया। बीजेपी ने कहा कि नीतीश के शासन में बिहार ‘जंगल राज-3.0′ में सिमट गया है।’ बीजेपी ने पार्टी के विधानसभा मार्चके दौरान पुलिस कार्रवाई को राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों में डर पैदा करने की पूर्व नियोजित साजिश बताया। केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने पार्टी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की लाठीचार्ज से हुई मौत को हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि ‘यह बिहार के जंगल राज 3 के खिलाफ भाजपा की आहुति थी। लोग लाठी-गोली की सरकार का उचित जवाब देंगे, इसीलिए भाजपा ने शुक्रवार को राज्य में काला दिवस मनाया।’

बिहार में जंगलराज 3 आया- बीजेपी
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि ‘बिहार में जो हुआ वह निंदनीय था। बीजेपी बिहार विधानसभा की ओर शांतिपूर्ण मार्च कर रही थी, लेकिन पुलिस की बर्बर कार्रवाई हमें जनरल डायर की याद दिलाती है, जो न्याय की मांग करने वालों को बर्बरतापूर्वक कुचलने के लिए जाना जाता है। विजय सिंह ने किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, छात्रों और, महिलाओं के अधिकारों के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है। आखिरकार बिहार में जंगलराज 3.0 आ गया है। शिक्षकों पर लाठीचार्ज, छात्रों पर लाठीचार्ज, महिलाओं पर लाठीचार्ज… इससे पता चलता है कि बिहार की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सरकार अपने विरोधियों को अंग्रेजों की तरह कुचलने की साजिश कर रही है।’

बीजेपी ने प्रशासन का दावा किया खारिज
बीजेपी ने पटना प्रशासन के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि विजय सिंह सड़क के किनारे बेहोश पाए गए थे और उन पर कोई चोट के निशान नहीं थे। नित्यानंद राय ने कहा कि ‘यह प्राकृतिक मौत नहीं है। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे और किसान, छात्र, शिक्षकों के खिलाफ लिए गए फैसलों को वापस लेने की मांग करते हैं।’