अब 7 मई को जारी होगा हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, अधिकारी ने दी ये जानकारी

Now Himachal Pradesh 10th Board result will be released on May 7, the official gave this information
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Himachal HPBOSE 10th Board Result 2024 Date: हिमालच प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) मंगलवार, 7 मई, 2024 को HP बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर सकता है. हालांकि इससे पहले जानकारी मिली थी कि परिणाम रविवार यानी 05 मई को जारी किया जा सकता है. बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि डेटा में एरर आने की वजह से परिणाम में देरी हो रही है. अब यह नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें, ताकि परिणाम घोषित (HP 10th Board Result 2024) होने के बाद बिना देरी के अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकें. बोर्ड अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों के रूटीन समय के मुकाबले इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड काफी पहले बोर्ड रिजल्ट (Himachal Pradesh Board Result 2024) जारी कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 29 अप्रैल 2024 को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. अब 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड अधिकारी ने बताया कि इस साल करीब 95 हजार छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

HP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां मिलेगा

How to Check HP Board 10th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेजपर ‘HPBOSE Matric 2024 Result’ लिंक पर (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपनी जन्म तिथि, रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 10वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
एचपी बोर्ड के अधिकारी ने यह भी सूचना दी है कि 12वीं क्लास की डिटेल्ड मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पासिंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर डाल दिए गए हैं. जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं, वे डिजिलॉकर से अपने तीनों सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह 10वीं का रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद इसके भी तीनों सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर डाल दिए जाएंगे. इसके अलावा पिछले 10 साल तीनों सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर पर डाले जा रहे हैं. 2021 से टीईटी के सर्टिफिकेट और डीएलएड के सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर पर डाल रहे हैं.