मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, कहा- सालभर में दादा-दादी बनाओ, नहीं तो…

इस खबर को शेयर करें

Couple Is Suing Their Son: उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक बुजुर्ग दंपति एस प्रसाद (SR Prasad) और उनकी पत्नी ने जिन्होंने बेटे और बहू (Daughter in law) से अपना वंशज हासिल करने के लिए अदालत (Court) से गुहार लगाई है. इस हैरान करने वाले मामले में इस दंपती ने बेटे और बहू से को साल भर के भीतर उनकी मांग पूरी करने के साथ बेटे की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण में खर्च की गई करोड़ों की रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है. याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक इस बुजुर्ग दंपती की याचिका पर 17 मई को सुनवाई होगी.
बूढ़े मां-बाप का दर्द

प्रसाद ने मीडिया से अपना दर्द बांटते हुए कहा, ‘अपने बेटे को शिक्षित करने और अमेरिका (US) से ट्रेनिंग दिलाने के लिए अपना सबकुछ खर्च कर दिया. अब उनके पास कोई जमा पूंची नहीं बची है. हमने पोते या पोती की आस में 2016 में उसकी शादी कर दी ताकि हमारा बुढ़ापा आराम से कट सके. लेकिन शादी के बाद बेटे और बहू ने हमें अकेला छोड़ दिया. हमने घर बनाने के लिए बैंक से कर्ज लिया है. हम आर्थिक और व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं. इसलिए हमने बेटे और बहू दोनों से ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.’

याचिकाकर्ता पिता के वकील ने अपने बेटे के खिलाफ दायक की याचिका में कहा है कि यह मामला समाज की सच्चाई को दर्शाता है. वकील एके श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़ित दंपती का कहना है कि उन्होंने हर मां-बाप की तरह अपने बच्चों में निवेश किया, समाज में जीने लायक बनाया. लेकिन उन्होंने ही जब छोड़ दिया तो उनके पास कोई चारा नहीं था.