मध्य प्रदेश वाले कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार! जानें कहां-कहां है बारिश और शीतलहर का अलर्ट

People of Madhya Pradesh should be prepared for severe cold! Know where there is rain and cold wave alert
People of Madhya Pradesh should be prepared for severe cold! Know where there is rain and cold wave alert
इस खबर को शेयर करें

MP Weather: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से सर्दियों में इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में ठंड ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते रोज एमपी 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट ( Cold wave alert ) जारी किया गया था, इसके बाद पारे का पैरामीटर डाउन है. वहीं छत्तीसगढ़ ( cg weather ) में तापमान तेजी से गिर रहा है. घनी आबादी और शहरी इलाकें में ठंड थोड़ी कम है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका खासा असर दिख रहा है.

मध्य प्रदेश में गिरेगा तापमान
मध्य प्रदेश में सोमवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन हवा में ठंडक बनी हुई है. नवंबर के लास्ट तक कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगेगा. अब अगले कुछ घंटों में बैतूल, खरगोन, खंडवा, छतरपुर व जबलपुर में शीतलहर का असर दिख सकता है. 23-24 नवंबर को न्यूनतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी संभव है.

MP के ठंडे स्थानों का न्यूनतम तापमान
– खुजराहो, बैतूल में 8 डिग्री
– पचमढ़ी में 8.2 डिग्री
– उमरिया में 8.4 डिग्री
– छिंदवाड़ा में 8.6 डिग्री
– रायसेन में 8.8 डिग्री
– खरगोन-नौगांव में 9 डिग्री
– जबलपुर में 9.3 डिग्री
– खंडवा में 9.4 डिग्री
– मंडला-रीवा में 10 डिग्री
– दतिया में 10.4 डिग्री
– ग्वालियर में 10.5 डिग्री
– राजगढ़ में 10.6 डिग्री
– भोपाल में 10.8 डिग्री