छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल–डीजल, जानें अपने शहर में क्या है दाम?

Petrol and diesel became cheaper in Chhattisgarh and Himachal Pradesh, know what is the price in your city?
Petrol and diesel became cheaper in Chhattisgarh and Himachal Pradesh, know what is the price in your city?
इस खबर को शेयर करें

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. ऐसे में तेल कंपनियों ने 4 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जारी किया है. इसके दाम हर रोज सुबह 6 बजे तक जारी कर दिए जाते हैं. पेट्रोल डीजल छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सस्ता होता हुआ नजरा आया है. तो वहीं कुछ इलाकों में में इसके रेट सैम बने हुए हैं. जून 2017 से पहले कीमतों से संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता है.

इन जगहों पर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 49 और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. दूसरी ओर हरियाणा, असम, मध्य प्रदश और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की तेजी आई है.

राजधानी से लेकर लखनऊ तक के रेत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये लीटर में बेचा जा रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल का दाम 96.59 रुपये और डीजल के रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.