राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक दिन का खर्च 50 लाख, जानिए प्रति KM कितनी आती है लागत

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra costs Rs 50 lakh per day, know how much it costs per KM
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra costs Rs 50 lakh per day, know how much it costs per KM
इस खबर को शेयर करें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु से शुरू होकर और 30 जनवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी. इस यात्रा में कांग्रेस को प्रति दिन लगभग 50 लाख रुपये का खर्च आया था. पार्टी के द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार, यात्रा में प्रति किलोमीटर औसतन 1.59 लाख रुपये खर्च आया था. भारतीय चुनाव आयोग के सामने पेश की गई कांग्रेस पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है.

रिपोर्ट में यह भी पता चला कि पार्टी ने 2022-23 के दौरान अपनी 452 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 467 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 192 करोड़ रुपये का चुनावी खर्च शामिल है. पार्टी ने अपने दस्तावेजों में बताया कि भारत जोड़ो यात्रा पर 71.83 करोड़ रुपये खर्च आया था. यह यात्रा कन्याकुमारी में शुरू होकर श्रीनगर में समाप्त हुई थी. 145 दिनों की इस यात्रा में बीच में ब्रेक भी शामिल था. यात्रा में करीब 4500 किलोमीटर चली थी.

राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के सामने हर साल वित्तीय हिसाब-किताब दाखिल करना होता है. इसमें राजनीतिक दलों को विभिन्न स्त्रोतों से मिलने वाले चंदे और खर्च के बारे में हिसाब देना होता है. इसमें कहां से कितना पैसा मिला और कहां किस काम में कितना पैसा खर्च किया गया इसके बारे में बताया होता है. पार्टी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में, 2022-23 में सामान्य व्यय के तहत कांग्रेस पार्टी का खर्च 2.6 गुना बढ़ा है. कांग्रेस पार्टी का साल 2021-22 और 2022-23 के बीच खर्च 400 करोड़ रुपये से बढ़कर 467 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं रिपोर्ट में पता चलता है कि पार्टी की आय 2021-22 में 541 करोड़ रुपये से घटकर 2022-23 में 452 करोड़ रुपये हो गई है.

दान, अनुदान और योगदान में कितना मिला
पार्टी के दान, अनुदान और योगदान में लगभग 80 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई है. साल 2021-22 में 347 करोड़ रुपये मिले थे जो 2022-23 में घटकर 268 करोड़ रुपये हो गये. इन दिनों राहुल गांधी मणिपुर और मुंबई के बीच ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं. 27 जनवरी को, कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए ‘डोनेट फॉर न्याय’ क्राउड-फंडिंग अभियान शुरू किया था. इस पहल के तहत, व्यक्ति यात्रा के प्रत्येक किलोमीटर के लिए पार्टी को दान दे सकते हैं.

न्याय यात्रा के लिए कितना मिला चंदा
भारत जोड़े यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कई व्यक्तियों ने राहुल गांधी जी को 20 रुपये प्रति किलोमीटर से लेकर 100 रुपये प्रति किलोमीटर तक की राशि दान की. यह 1.34 लाख रुपये से लेकर 6.70 लाख रुपये तक थी. इसमें कहा गया है कि ‘डोनेट फॉर न्याय’ अभियान को केवल चार दिनों में कांग्रेस को लगभग 4 करोड़ रुपये का चंदा मिला है.