इस कस्बे को राजस्थान का जिला बनाने की योजना तैयार, बस घोषणा का इंतजार

Plan is ready to make this town a district of Rajasthan, just waiting for the announcement
Plan is ready to make this town a district of Rajasthan, just waiting for the announcement
इस खबर को शेयर करें

New District In Rajasthan 2023: पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती फलोदी जिले की मांग बजट सत्र में पूरी होने की उम्मीद एक बार फिर परवान पर है। जानकारों की माने तो फलोदी के जिला बनाने का तकमीना तैयार हो गया है, बस अब घोषणा का इंतजार है। केन्द्र की बजट घोषणा के बाद प्रदेश के बजट पेश होने की सुगबुगाहट के साथ सीमावर्ती फलोदी के जिले की घोषणा होने की चर्चाओं का दौर एक बार फिर चरम पर है। बजट सत्र शुरू होने के साथ ही प्रशासनिक स्तर से सूचनाएं और जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित करने की सूरत में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी जा रही है, वहीं गुप्तचर एजेन्सियों से भी फलोदी के जिला घोषित करने के सम्बंध में आवश्यक जानकारी चाही गई है।

गत सरकार ने जमीन कर दी थी आरक्षित:
जानकारों की माने तो फलोदी में जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित करने के लिए गत अशोक गहलोत की सरकार में जमीन आरक्षित की जा चुकी है। फलोदी में विधायक ओम जोशी के कार्यकाल में अतिरिक्त जिला कार्यालय की स्थापना के साथ ही जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित करने के लिए तीन सौ बीघा भूमि आरक्षित की जा चुकी है। ऐसे में यदि जिला घोषित किया जाता है और एडीएम कार्यालय में आरक्षित भूमि पर सभी जिला स्तरीय कार्यालयों की स्थापना सुगमता से की जा सकेगी।

राज्य का बजट 10 को, 16 को जवाब पेश करेंगे सीएम गहलोत
नोख के 32 गांव होंगे फलोदी जिले में:
जानकारों की मानें तो फलोदी के नवीन जिले के प्रस्ताव में जैसलमेर जिले के नोख उपतहसील के 32 गांवों को शामिल किया गया है। जिससे फलोदी को सीमावर्ती जिले का तमगा मिलेगा और विकास की राहत अधिक सुगम हो सकेगी।

फैक्ट फाइल:
300 बीघा जमीन आरक्षित है फलोदी में जिला कार्यालयों के लिए
10 लाख से अधिक आबादी है प्रस्तावित फलोदी क्षेत्र की
135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है फलोदी से जोधपुर
240 किलोमीटर जोधपुर से दूरी पर है अंतिम छोर का भड़ला गांव
800 के करीब राजस्व गांव है प्रस्तावित फलोदी जिला क्षेत्र में
3 विधानसभा क्षेत्र फलोदी, लोहावट व पोकरण है नवीन फलोदी जिला क्षेत्र में
4 उपखण्ड फलोदी, बाप, लोहावट व देचू को किया जा सकता है शामिल
7 तहसील मुख्यालय है फलोदी के प्रस्तावित जिला में
8 पंचायत समितियां है फलोदी के प्रस्तावित जिला में