पीएम मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को तोहफा, 13वीं किस्त के खाते में आएंगे पैसे

PM Modi will give gift to crores of farmers today, money will come in the account of 13th installment
PM Modi will give gift to crores of farmers today, money will come in the account of 13th installment
इस खबर को शेयर करें

PM Kisan 13th Installment: देश के करोड़ों किसानों की आज किस्मत चमकने वाली है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा डालने वाले हैं. आज किसानों के खाते में 13वीं किस्त (13th Installment) का पैसा आ जाएगा. आज पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा डालेंगे. बता दें कि किसान लंबे समय से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. आज किसानों को उस इंतजार का फल मिलने वाला है. बता दें कि जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की वेबसाइट के तहत e-KYC कराई हुई है, सिर्फ उन्हीं किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा.

16800 करोड़ रुपए करेंगे ट्रांसफर
पीएम मोदी 27 फरवरी पीएम किसान (PM Kisan) के तहत 13वीं किस्त जारी करेंगे. 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे. पीएम किसान निधि के तहत किसानों को 2000 रुपए की किस्त मिलेगी.

योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी। 13वीं किस्त जारी करने के साथ सरकार ने भारत के किसानों का समर्थन करने और उनकी आजीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखा है.

13वीं किस्त (13th Installments) जारी करने समेत करेंगे ये काम
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं, इसी दौरान वो 13वीं किस्त को जारी करेंगे. इस साल शुरुआती 2 महीने में ही प्रधानमंत्री का ये कर्नाटक का पांचवां दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. हालांकि पीएम मोदी का ये 1 दिवसीय दौरा ही है. इस दौरान रेलवे की दो नए प्रोजेक्ट (शिकारीपुरा – राने बेनूर) 900 करोड़ और कोटे गनगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे.

ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
ई-मेल आईडी- [email protected]

450 करोड़ रुपए की लागत से बना ये एयरपोर्ट
कमल के फूल की तरह बने इस एयरपोर्ट को कुल 450 कडोड की लागत से तैयार किया गया है और ये एक समय मे 300 यात्रियों को सेवाएं दे सकता है. इस हवाई अड्डे के शिवमोगा में आने से मलनाड इलाके (शिवमोगा और आस पास के क्षेत्र) के लोगो को इसका लाभ मिलेगा. इससे पूर्व उन्हें हवाई यात्रा के लिये बंगलुरु या हुबली जाना पड़ता था.